logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MADARASA : मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अब यूपी 40 फीसदी धन खर्च करेगा

MADARASA : मदरसा आधुनिकीकरण योजना में अब यूपी 40 फीसदी धन खर्च करेगा

प्रवक्ता ने बताया कि स्कीम फार प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा (एसपीईएम) के तहत इस दायरे में आने वाले मदरसों के शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा पूर्व से दिए जा रहे अतिरिक्त वित्तीय सहयोग को यथावत बनाये रखते हुए वर्ष 2018-19 एवं उसके आगे के वर्षों के लिए राज्यांश 40 प्रतिशत के रूप में वर्ष 2018-19 के लिए 106.67 करोड़ रुपए एवं 2019-20 के लिए 106,67 करोड़ रुपए अर्थात कुल अतिरिक्त व्यय भार 213.35 करोड़ रुपए होगा। इस पर भी कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 7,442 मदरसे आते हैं। जिसमें 5212 स्नातक शिक्षक तथा 15,914 परास्नातक व बीएड शिक्षक कार्यरत हैं। इस व्यवस्था से राज्य के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, केंद्र सरकार नई दिल्ली की योजना स्कीम फार प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा के लिए जारी गाइड लाइन्स 29 अक्टूबर, 2008 के अनुसार यूपी में लागू हैं।

Post a Comment

0 Comments