logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

GRANT, SALARY, GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR : वित्तीय वर्ष 2019-20 में बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु रूपये इक्यासी अरब पैसठ करोड़ पच्चीस लाख मात्र की ग्रांट जारी।

GRANT, SALARY, GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR : वित्तीय वर्ष 2019-20 में बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु रूपये इक्यासी अरब पैसठ करोड़ पच्चीस लाख मात्र की ग्रांट जारी।

वित्तीय वर्ष 2019-20
अनुदान संख्या-71
लेखा शीर्षक 2202-01-102-07-01-31

प्रेषक.
शिक्षा निदेशक(बेसिक) एवं अध्यक्ष,
बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश,
प्रयागराज।

सेवा में,
समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
संख्याः वेतन/वितरण/1/10592-107002019-20 प्रयागराज 
दिनांक 28 नवम्बर, 2019

विषय : अनुदान संख्या-71 के अधीन लेखा शीर्षक "2202-सामान्य शिक्षा-01-
प्रारम्भिक शिक्षा-102-अराजकीय प्राथमिक विद्यालयों को सहायता-07-बेसिक शिक्षा परिषद के मुख्यालयों/क्षेत्रीय कार्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों और
सहायता प्राप्त जूoहा०वि० एवं के०जी०/नर्सरी विद्यालयों को सहायता-01-बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को सहायता-31-सहायता अनुदान सामान्य (वेतन) के अन्तर्गत धनराशि का आवंटन ।

महोदय,

(1) शासनादेश सं0 452/68-5-19-4 (बजट)/02 दिनांक 09 मई, 2019 द्वारा
स्वीकृत बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षको/शिक्षणेतर कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2019-20 में वेतनादि हेतु धनराशि का आवंटन के सापेक्ष संलग्न ग्रिड रिपोर्ट के विवरणानुसार रू० 81,65,25,00,000=00 (रूपये इक्यासी अरब पैसठ करोड़ पच्चीस लाख मात्र) की धनराशि आवंटित की जाती है।
(2) ध्यान रखें कि बजट आवंटन प्राप्त होना मात्र किसी व्यय की स्वीकृति प्राप्त
होना नहीं है। अतः समस्त व्यय बजट मैनुअल वित्तीय हस्तपुस्तिकाओं तथा समय-समय पर जारी शासनादेशों का पालन करते हुए सक्षम अधिकारी से नियमानुसार पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने के उपरान्त ही किया जाये ।
(3) धनराशि का आहरण एवं व्यय वित्त (आय-व्ययक) अनुभाग-2 के पत्र सं0-
बी-2-912/दस-2003 दिनांक 01 अप्रैल, 2003 में विहित निर्देशों के अनुसार किया जाय तथा धनराशि का प्रति माह उपभोग प्रमाण पत्र तथा बी0एम0-4 पर मासिक व्यय विवरण परिषद मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाय ।
(4) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों के लिए वेतनादि भुगतान हेतु
आवंटित अनुदान के राजकोष से आहरण में वित्त (आय-व्ययक) अनुभाग-1 के शासनादेश संख्याः बी-1-1216/दस-2002-40/2002 दिनांक 31 मार्च, 2002 में प्रसारित प्रकिया और विहित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।
(5) आवाटत अनुदान की धनराशि का व्यय उसी प्रयोजन पर किया जायेगा
जिसके लिये धनराशि आवंटित की गयी है। व्यय आबंटित अनुदान का सामा किया जाय ।
(6) इस मद में आवंटित अनदान का लेखा जोखा अलग से रखा जाय जिससे यथा
समय मुख्यालय से सूचना मांगे जाने पर व्यय विवरण/सूचना उपलब्ध हा स
(7) उक्त आवंटित अनुदान का विकलन वर्तमान वित्तीय वर्ष, 2019-20 के अनुदान
सख्या-71 के अधीन लेखा शीर्षक-"2202-सामान्य शिक्षा-01-प्रारम्भिक शिक्षा-102- अराजकाय प्राथमिक विद्यालयों को सहायता-07-बेसिक शिक्षा परिषद के मुख्यालया/ क्षः कार्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूoहाoवि0 एव क विद्यालयों को सहायता-01-बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को सहायता-31-सहायता
अनुदान-सामान्य(वेतन)" के अन्तर्गत किया जायेगा ।
(8) आवंटित अनुदान की प्रविष्टि अनुदान वितरण पंजिका के पृष्ठ-02 के कम-10 पर
कर दी गयी है।
संलग्नक: ग्रिड रिपोर्ट।

भवदीय,
( रवीन्द्र कुमार ).
वित्त नियंत्रक,
कृते शिक्षा निदेशक(बेसिक)।
संख्याः वेतन/वितरण/1/ 10592- 10744 /2019-20 तदिनांक २४/1/16
तिलिपि-निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
- महालेखाकार, उ0प्र0, प्रयागराज।
– वैयक्तिक सहायक, शिक्षा निदेशक(बेसिक),शिविर कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ।
- समस्त मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, उत्तर प्रदेश।

( रवीन्द्र कुमार )
वित्त नियंत्रक,
कृते शिक्षा निदेशक(बेसिक)।

Post a Comment

0 Comments