logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPPSS, SEMINAR : प्राथमिक शिक्षक संघ की महारैली 06 नवंबर को 10 अक्टूबर को जनपदों में मशाल जुलूस निकलेगा 

UPPSS, SEMINAR : प्राथमिक शिक्षक संघ की महारैली 06 नवंबर को 10 अक्टूबर को जनपदों में मशाल जुलूस निकलेगा 

लखनऊ : 12 सूत्रीय मांगों के पूरी न होने और प्रेरणा एप लागू होने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदों में दस अक्टूबर को मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतवानी देगी । उसके बाद निर्धारित कार्यक्रमनुसार छह नवंबर को राजधानी में महारैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। रविवार को रवींद्रालय में आयोजित शिक्षक संघ के सम्मेलन में लिया गया।

विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की उपलब्धियां छीन रही है। पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा व परिवार नियोजन भत्ता छीन जाने के कारण हमें निर्वाह करने में दिक्कतें हो रही हैं। हम अपना हक लेकर रहेंगे। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पांच लाख शिक्षकों की कमी है। प्रेरणा एप हम पर थोप दिया गया।

छह नवंबर को हम सब पूरे प्रदेश से इकट्ठा होकर राजधानी में महारैली करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, यूपी पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, एमएलसी हेम सिंह पुंडीर, एमएलसी जगवीर किशोर जैन, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments