logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL CHALO ABHIYAN, BASIC SHIKSHA NEWS : स्कूल चलो अभियान दो अप्रैल से, माताएं आमंत्रित, शिक्षा निदेशक बेसिक ने जारी किया आदेश

SCHOOL CHALO ABHIYAN, BASIC SHIKSHA NEWS : स्कूल चलो अभियान दो अप्रैल से, माताएं आमंत्रित, शिक्षा निदेशक बेसिक ने जारी किया आदेश

इलाहाबाद : नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ दो अप्रैल से हो रहा है। विद्यालयों में पहले दिन से ही ‘स्कूल चलो अभियान’ का श्री गणेश हो जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं।

शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है कि स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन आदि के लिए स्कूल चलो अभियान इस बार दो से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को बुलाया जा रहा है। समारोह में उन्हें निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व बैग आदि का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से तेज करने का निर्देश हुआ है।

📌 GOVERNMENT ORDER, ADMISSION, BSA, SCHOOL : दिनांक 2 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक "स्कूल चलो अभियान" का शुभारंभ करते हुए 1000 नव प्रवेशी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व बैग वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समस्त बीएसए को आदेश जारी ।

Post a Comment

0 Comments