logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

LIVE-9 मई को टीईटी व 11 जुलाई को शिक्षामित्र केस पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट से अपडेट, सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इन मुद्दों की एक साथ सुनवाई के लिए बैठी : LIVE नए अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट को करते रहें रिलोड



शिक्षामित्र समायोजन बीएड और टेट मामला, सुप्रीम कोर्ट से अपडेट सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इन मुद्दों की एक साथ सुनवाई के लिए बैठी : LIVE नए अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट को करते रहें रिलोड

√ #breaking लखनऊ-प्रशिक्षु शिक्षको के मामले में अब 9 मई को सुनवाई,राज्य सरकार की अपील पर SC मे सुनवाई,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील

√ #breaking लखनऊ-शिक्षामित्रों के मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे टली सुनवाई,11 जुलाई को शिक्षामित्रों के मामले की सुप्रीम कोर्ट में फिर होगी सुनवाई

√√ लखनऊ-शिक्षामित्रों में मामले में #SupremeCourt में टली सुनवाई,11 जुलाई को मामले की फिर से होगी सुनवाई,मामले में अब 9 मई को होगी सुनवाई

📌आज का अपडेट-

1-72825 मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी।
2-लॉ पॉइंट और केस की मेरिट पर बहस होगी। सभी एडवोकेट्स से रिटेन सबमिशन माँगा गया है।
3-अब कोई भी नई IA को जज साहब एंटरटेन नही करेंगे।
  इस प्रकार अब यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि 9 मई को टेट मेरिट पर बहस होगी और इसके बाद ही sm या अन्य केस को सुना जायेगा।
4-अब यह स्पष्ट है कि शिक्षामित्र समायोजन के मामले की सुनवाई 11 जुलाई ही होगी ।

√√ आज शिक्षा मित्र और 72825 केस कोर्ट न0 4 में टेकअप हुआ विपक्षी की ओर से मेरिट पर बहस शुरू हुई लेकिन बेंच ने मेरिट पर कोई भी बहस करने से इन्कार करते हुए कहा बीएड टेट मैटर 9 मई को सुना जायेगा और शिक्षा मित्र मैटर 11 जुलाई को सुना जायेगा,याचिओ के वकीलो द्वारा IA कंसीडर कराने की विनती की गई लेकिन जज साहब ने किसी भी तरह का आर्गुमेंट करने से मना कर दिया। कोर्ट ने साफ़ कहा की पहले टेट मैटर फाइनल होगा उसके बाद 11 जुलाई को शिक्षा मित्र मैटर पर सुनवाई होगी.........

🌑 शिक्षामित्र समायोजन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज 2 बजे से ।

🌕  अचानक सुनवाई से हैरान यूपी सरकार और   शिक्षामित्र संगठन करेंगे सुनवाई को टालने का निवेदन ।

🌔   समायोजित शिक्षामित्र आज हैं बेचैन तो टेट प्रशिक्षुओं की धड़कने भी तेज।

🌑 आज सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इन मुद्दों की एक साथ सुनवाई के लिए बैठ रही है।

🔵 कोर्ट के फैसले से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है जो लगा है दाव पर।

🎯 शिक्षा मित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पहले सुनवाई की तारीख 11 जुलाई तय थी। इसी बीच शेष बचे शिक्षा मित्रों का समायोजन कराने की मांग ने तूल पकड़ा तो टीईटी अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। उनका तर्क है कि शिक्षामित्रों की पुरानी नियुक्तियों पर फैसला आना बाकी है और सरकार नए लोगों को समायोजित करने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में नौ मई को 12091 अभ्यर्थियों के प्रकरण की सुनवाई होनी थी, जिसे अब आज 26 अप्रैल कर दिया गया है। 

🎯  सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की स्पेशल बेंच बनाकर सभी मामले एक साथ मर्ज करके सुनने का निर्णय किया गया है। इसमें 72825 भर्ती के तहत सुप्रीम कोर्ट गए 1100 याचियों की नियुक्ति के अलावा जो भी प्रकरण शीर्ष कोर्ट में लंबित हैं उन सभी की सुनवाई आज होगी।



शिक्षामित्र मामले मे सुनवाई आज

नई दिल्ली(संवाददाता) । शिक्षामित्रों के मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई मंगलवार को होगी।हाँलाकि यह सुनवाई 11 जुलाई को होनी थी लेकिन इसी बीच बीटीसी अभ्यर्थियो व्दारा अपनी नियुक्ति का प्रकरण लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गये इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 अप्रैल को तारीख दे दी है।इलाहाबाद हाईकोर्ट व्दारा समायोजन को अवैद्य करार देने पर राज्य सरकार व शिक्षामित्रो व्दारा सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी गयी थी।

उधर उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकान्त व्दिवेदी ने संयुक्त बयान मे बताया कि कोर्ट मे हमारे अधिवक्ता मजबूती के साथ शिक्षामित्रो का पक्ष रखेगे प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप दत्त ने कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रो के समायोजन के लिए भी कोर्ट मे अनुरोध किया जायेगा।

 √ सम्बन्धित खबर यहां क्लिक कर पढ़े ।

 लखनऊ-शिक्षामित्रों के मामले मे सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई आज,जस्टिस दीपक मिश्र,यूयू ललित की बेंच में सुनवाई,HC के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई



फास्ट न्यूज : शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर सुनवाई आज 

लखनऊ: शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार को होगी। दरअसल, इस मामले में राज्य सरकार और शिक्षा मित्र संघ सहित कई की विशेष अपील पर सुनवाई पहले 11 जुलाई को होनी थी। वहीं टीईटी के आधार पर भर्ती और अकेडमिक आधार पर भर्ती का मुकदमा हाई कोर्ट में चल रहा है। बीएड प्रशिक्षितों और टीईटी धारकों के बीच इस मुकदमे की सुनवाई मई में होनी थी। इसी बीच टीईटी धारकों ने सुप्रीम कोर्ट में यह अपील दायर कर दी कि प्रदेश सरकार बचे हुए शिक्षा मित्रों को भी समायोजित करने जा रही है, इसे रोका जाए। इसके बाद सभी याचिकाओं को क्लब करके 26 अप्रैल को ही सुनवाई की तारीख तय कर दी गई।

आज तय हो सकता है शिक्षामित्रों का भविष्य : दो जजों वाली पीठ करेगी अंतिम सुनवाई

√ शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों ने भी अपनी-अपनी एसएलपी की पैरवी के लिए निजी तौर पर भी अधिवक्ताओं को लगा रखा है। 

√ सूबे में पौने दो लाख शिक्षामित्रों के भविष्य पर निर्णय 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट से आ सकता है। शिक्षामित्रों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा व जस्टिस यूयू ललित की बेंच सुनवाई दोपहर बाद दो बजे करेगी। इस बार सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के मामले को फाइनल डिस्पोजल के लिए लगाया है। ऐसे में सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित हो चुके करीब 1.34 लाख शिक्षामित्रों व समायोजन का इंतजार कर रहे सभी शिक्षामित्रों की धड़कने बढ़ गयी हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब इसको निर्धारित समय से पहले सुना जाएगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से लेकर विभाग के आला अफसरों व सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए अपने अधिवक्ताओं की टीम को लगा दिया है।मालूम हो कि प्रदेश में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने के राज्य सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट इलाहाबाद ने निरस्त कर दिया था। इसके चलते प्रदेश भर के पौने दो लाख शिक्षामित्र सड़क पर आ गये थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाद में हाईकोर्ट के समायोजन निरस्त करने के फैसले पर स्थगन आदेश पारित कर रोक लगायी थी। सुप्रीम कोर्ट ने बाद में अपनी रोक को 11 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था और अब 26 अप्रैल को अंतिम सुनवाई के लिए इसको लिस्टेड किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर यूपी के शिक्षामित्रों की नजरें टिकी हैं। सूत्रों का कहना है कि 26 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के रुख पर भी काफी दारोमदार है। 


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षामित्र समायोजन, बीएड और टेट मामला, सुप्रीम कोर्ट से अपडेट सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच इन मुद्दों की एक साथ सुनवाई के लिए बैठी : LIVE नए अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट को करते रहें रिलोड
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/live.html

    ReplyDelete