logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने शुक्र वार को जवाहर भवन तक मार्च निकाला और बाल विकास पुष्टाहार की कार्यक्रम अधिकारी का फूंका पुतला-

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने शुक्र वार को जवाहर भवन तक मार्च निकाला और बाल विकास पुष्टाहार की कार्यक्रम अधिकारी का फूंका पुतला-

लखनऊ। राज्य कर्मचारी का दर्जा व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने शुक्र वार को जवाहर भवन तक मार्च निकाला और बाल विकास पुष्टाहार की कार्यक्रम अधिकारी का पुतला फूंका।

सम्बन्धित खबर क्लिक कर पढ़ें-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर मांगा शासकीय कर्मचारियों का दर्जा : सीएम से वार्ता न होने पर विधान भवन घेराव करने का किया ऐलान|

लक्ष्मण मेला मैदान में उप्र. राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दूसरे दिन जुटी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने 15 सूत्री मांग को लेकर जवाहर भवन पहुंच कर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और जिला कार्यक्रम अधिकारी का पुतला फूंका। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बीकेटी की ब्लॉक अध्यक्ष जैनब खान ने कहा कि कार्यकर्त्रियों ने वार्ता के बाद अपना दो दिवसीय कार्यक्रम रोक दिया है। अगर मांगों पर शासन ने संज्ञान नहीं लिया तो पूरी राजधानी का चक्का जाम किया जाएगा।

वहीं संघ के अध्यक्ष रमेश प्रकाश राव ने बताया कि वार्ता में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो माह में सभी मांगे पूरी कर दी जाएंगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

      खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments