logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दूसरे चरण के 91,104 शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए जल्द होंगे प्रमोशन;प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की पूरी सूचना सोमवार तक SCERT को उपलब्ध करायें बीएसए : बेसिक शिक्षा निदेशालय-

दूसरे चरण के 91,104 शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए जल्द होंगे प्रमोशन;प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की पूरी सूचना सोमवार तक SCERT को उपलब्ध करायें बीएसए : बेसिक शिक्षा निदेशालय-

लखनऊ। शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दूसरे चरण के 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए प्राइमरी स्कूलों में पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की पूरी सूचना सोमवार तक हरहाल में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को उपलब्ध करा दी जाए।

बेसिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार को हुई बैठक में 18 मंडलों के बीएसए शामिल हुए। अधिकतर जिलों के बीएसए ने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षक के रिक्त पदों की अपेक्षा शिक्षा मित्रों की संख्या काफी है। पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस पर बीएसए को निर्देश दिया गया कि शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए जितने भी पद खाली हो सकते हैं उस कर लिया जाए जिससे अधिक से अधिक समायोजित किए जा सकें।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments