SPORT, BASIC SHIKSHA : जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, बीएसए ने अपने उदबोधन से बच्चों का बढ़ाया हौसला, बच्चों ने दिखाया जौहर
महराजगंज । दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ आज जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई महाराजगंज में हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरांत खेल का ध्वजारोहण करके किया गया।
उदघाटन सत्र में सरस्वती वंदना कंपोजिट विद्यालय बागापार के छात्राओं ने तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम के छात्राओं ने पहाड़ी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया । कंपोजिट विद्यालय करमहा के बच्चों ने देश के सभी प्रदेशों की खूबसूरत झांकी प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की शानदार प्रस्तुति से कहीं यह नहीं लगता कि ये बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों से कम हैं ।
अध्यक्षीय उदबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे खेल को लेकर उत्साहित हैं सभी प्रतिभागी और खेल शिक्षक सहयोगी स्टाफ पूर्ण मनोयोग से खेल को संपन्न कराएं तथा विजेता बच्चे मंडल और राज्य स्तर पर महाराजगंज का नाम रोशन करें ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अर्थात् प्रथम दिन प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग 50 मीटर में राकेश परतावल को गोल्ड शाहबाज मिठौरा को सिल्वर बालिका वर्ग में 50 मीटर एवं 100 मीटर में सदर की रंजना को गोल्ड मेडल जूनियर 100 मीटर अमरेश लक्ष्मीपुर को गोल्ड मेडल समूहगान में सदर को गोल्ड मेडल तथा निचलौल को सिल्वर मेडल,अंत्याक्षरी में मिठौरा को गोल्ड मेडल मिला।
इसी प्रकार खो खो जूनियर बालक बालिका परतावल फाइनल में,कबड्डी बालिका जूनियर स्तर मिठौरा, सदर, परतावल, नौतनवां सेमीफाइनल में कबड्डी जूनियर बालक मिठौरा, लक्ष्मीपुर, पनियरा, घुघली सेमीफाइनल में पहुंची हैं । वॉलीबॉल बालक में सिसवा को गोल्ड तथा मिठौरा को सिल्वर मेडल मिला । पहले दिन मिठौरा और परतावल विकास क्षेत्र का अच्छा प्रदर्शन रहा।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी सुदामा प्रसाद, बीईओ पिंगल प्रसाद राणा, बीईओ हेमन्त कुमार मिश्रा, बीईओ अगनित गौंड, सदर बीईओ अंकिता सिंह सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, सदर अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक एवं सदर मंत्री अखिलेश पाठक, नित्यानंद मिश्रा, शैलेश पाण्डेय, गिरिजेश पांडेय, ब्रह्मानंद, अमरेंद्र सिंह, विवेक कुशवाहा, शैलेश पटेल, श्रीचंद, आशीष सिंह, रामबचन, पंकज सिंह, विवेक यादव, संदीप कन्नौजिया, रवि यादव, विनीत, भोलेनाथ चौधरी, जितेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सुधाकर राय, रितेश केसरवानी, यशवंत राव, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, पारस, शिवम् त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ नाथ गुप्ता, सुदामा चौहान, जय प्रकाश मौर्य, रामसेवक यादव, सैय्यद, मोहम्मद अयूब अंसारी, अखिलेश मिश्रा, राकेश तिवारी, राजेश धारिया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया।
0 Comments