UPPSS, ELECTION : घुघुली ब्लॉक के अरविंद गुप्ता 244 मत पाकर 168 मतों से जीत कर पुनः: दूसरी बार बने अध्यक्ष मनोज वर्मा 131 मत पाकर मंत्री पद पर हुए निर्वाचित
महराजगंज । आज दिनांक 04/11/2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र घुघली के आर सी पर निर्धारित समय पर निर्वाचन प्रक्रिया को जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी और जिलामंत्री जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र,पर्यवेक्षक सदर ब्लॉक के मंत्री एवम पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार पाठक की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया ।अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र यादव और अरविंद गुप्ता ने नामांकन किया और मंत्री पद के लिए राजू सिंह ,अवधेश भार्गव और मनोज वर्मा ने नामांकन किया । निर्धारित समय के बाद सभी का नामांकन वैध पाया गया और मतदान प्रक्रिया प्रारंभ किया गया ।घुघली विकास क्षेत्र के कुल 375 शिक्षक सदस्य थे जिनमे से 323 शिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए अरविंद गुप्ता को 244 मत और वीरेंद्र यादव को 76 मत प्राप्त हुआ ।इस प्रकार अरविंद गुप्ता ने वीरेंद्र यादव से 168 मतों से विजय प्राप्त किया ।मंत्री पद के लिए मनोज वर्मा को 131 मत, राजू सिंह को 129 मत और अवधेश भार्गव को 58 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मंत्री पद पर कड़े मुकाबले में मनोज वर्मा ने राजू सिंह को मात्र 2मतों से पराजित करके घुघली के मंत्री पद पर निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त किया । तीन मत को निरस्त किया गया ।इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने ऐतिहासिक विजय के लिए घुघली के शिक्षकों को धन्यवाद दिया और शिक्षकों के हितों के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया ।नवनिर्वाचित मंत्री मनोज वर्मा ने शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने और भ्रष्टाचार को को समाप्त करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ,हरीश शाही,लालबिहारी,राजेश यादव सहित विकास क्षेत्र घुघली के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
0 Comments