logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित दूसरी भर्ती परीक्षाओं का हाल

UPTET, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित दूसरी भर्ती परीक्षाओं का हाल

प्रयागराज।शिक्षक भर्ती, शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कराने की तैयारी परीक्षा केंद्र के आवंटन के साथ शुरू हो जाती है। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधन एवं नकल माफिया का गठजोड़ काम करता है। नकल माफिया की मिलीभगत से वित्तविहीन विद्यालयों को हजारों छात्रों का परीक्षा केंद्र बना दिया जाता है, जबकि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गिनती के परीक्षार्थी आवंटित किए जाते हैं।नकल माफिया के निशाने पर शहर के दूर दराज के क्षेत्र नैनी, धूमनगंज, मुंडेरा, कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, प्रीतमनगर सुलेम सराय के नए खुले वित्तविहीन विद्यालय होते हैं। इन क्षेत्रों के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से परीक्षार्थियों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होती है। हर भर्ती परीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में जाम लगने और परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की बात सामने आती है, इसके बाद भी इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया जाता है। परीक्षा केंद्रों का आवंटन जिला विद्यालय की संस्तुति पर प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद होता है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव का कहना है कि सुविधा विहीन नए विद्यालयों को तो केंद्र बना दिया जाता है परंतु शहर के भीतर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं शहर के प्रमुख डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से बचा जाता है।शहर के विद्यालयों को बहुत कम संख्या में परीक्षार्थी आवंटित किए जाते हैं। प्रधानाचार्य परिषद के मीडिया प्रभारी एसपी तिवारी का कहना है कि शिक्षक भर्ती जैसी परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ तो आने वाली पीढ़ी अयोग्य निकलेगी। ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में हर हाल में नकल रोकनी होगी। नकल को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाले न्याय मोर्चा के सुनील मौर्या का कहना है कि नैनी, प्रीतम नगर के एक परीक्षा केंद्र से एक कक्ष से ही कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments