logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PRERNA APP, SHIKSHAMITRA : मांगें पूरी होने तक प्रेरणा ऐप संचालित नहीं करेंगे शिक्षामित्र, प्रदेश सरकार कर रही शिक्षा मित्रों की मांगों की अनदेखी - अनिल

PRERNA APP, SHIKSHAMITRA : मांगें पूरी होने तक प्रेरणा ऐप संचालित नहीं करेंगे शिक्षामित्र, प्रदेश सरकार कर रही शिक्षा मित्रों की मांगों की अनदेखी - अनिल
मांगें पूरी होने तक प्रेरणा ऐप संचालित नहीं करेंगे शिक्षामित्र
प्रदेश सरकार कर रही शिक्षा मित्रों की मांगों की अनदेखी : अनिल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की मंगलवार को यहां प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार शिक्षामित्रों की मांगों को पूरा नहीं कर देती है, शिक्षामित्र प्रेरणा एप का संचालन नहीं करेंगे। बैठक में पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्रों की उपेक्षा और उनकी मांगों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। दारुलशफा में बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों से किये वादे पूरे करने के बजाय सरकार उनकी समस्याओं को और उलझा रही हैं। विगत साल से अब तक मुख्य मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव के साथ संघ की कई चक्र की बातचीत हुई परन्तु अब तक कोई ठोस निर्णय शिक्षा मित्रों के लिए सरकार ने नही किया, जिससे आये दिन दु:खी होकर शिक्षा मित्र असमय काल के गाल में समाते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति के कारण 1500 से अधिक शिक्षा मित्र अपनी जान गवा चुके है।प्राथमिक शिक्षक संघ के राजधानी में प्रस्तावित 21 नवम्बर को प्रेरणा ऐप के विरोध में होने वाले महा आंदोलन का नैतिक सर्मथन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अपने संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों से किये वादे पूरा करे तथा हर हाल में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर उप्लब्ध कराये। इस मौके पर उपाध्यक्ष रशिकान्त द्विवेदी,महा मंत्री धमेर्ंद्र यादव, कोषाध्यक्ष संदीप दत्त, दीपाली निगम, भूमिका ,रामधन, जगजीवन, महेश कुमार, विनय ,आलोक विद्या निवास, ए.अली, प्रमोद पाठक आदि प्रांतीय प्राधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष ,महामंत्री उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments