बेसिक शिक्षा के पांचों निदेशालय अब एक छतरी के नीचे
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन पांचों निदेशालयों सहित प्रयागराज स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद व परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों पर अब महानिदेशक, स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) का कार्यकारी, प्रशासकीय और वित्तीय नियंत्रण होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा का पद सृजित करते हुए उस पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सचिव/समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के समकक्ष स्तर के अधिकारी को तैनात करने के लिए सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन पांच निदेशालय/प्राधिकरण स्थापित हैं। इनमें बेसिक शिक्षा निदेशालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा निदेशालय, समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय व मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के अलावा प्रयागराज स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय शामिल हैं।
महानिदेशक इन निदेशालयों के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ उनकी निगरानी भी करेंगे। वह निदेशालयों व संस्थाओं की ओर से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करेंगे।
0 Comments