logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, COUNSELING : छह जून से होगी उप्र बीएड की काउंसिलिंग

BED, COUNSELING : छह जून से होगी उप्र बीएड की काउंसिलिंग

जासं, बरेली : उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग छह जून से शुरू होगी। उप्र में बीएड के लगभग 2431 कॉलेज हैं। इनमें 2.12 लाख के आस-पास सीटें हैं। खास बात यह है कि पहले चरण में उतने ही अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है, जितनी कुल सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुविवि प्रशासन काउंसिलिंग की तैयारियों में जुट गया है। इस बार 5,66,400 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है। हर सीट पर प्रवेश के ढाई दावेदार हैं। इसीलिए काउंसिलिंग के केवल दो चरण हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग छह जून से 18 जून तक चलेगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के पंजीकरण 15 जून से शुरू हो जाएंगे। उसी तारीख से दूसरे चरण की काउंसिलिंग भी चालू कर दी जाए जो 28 जून तक चलेगी।


Post a Comment

0 Comments