ARREAR, 7TH PAY COMMISSION : सातवें वेतनमान के बकाये का भुगतान इसी माह
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सातवें वेतनमान के एरियर की दूसरी किस्त के भुगतान की अरसे से प्रतीक्षा कर रहे 27 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों का इंतजार खत्म हो गया है।
राज्य सरकार ने उन्हें एक जनवरी से 31 दिसंबर 2016 तक सातवें वेतनमान (पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स में वेतन) और जुलाई से दिसंबर 2016 तक दो प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर के बचे हुए 50 प्रतिशत अंश का भुगतान करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक एरियर का भुगतान यथासंभव 30 जून 2019 तक कर दिया जाएगा।
0 Comments