SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, SHIKSHAMITRA, CM : अब 33 प्रतिशत पर पास होंगे अभ्यर्थी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा नियामक अधिकारी कार्यालय ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को प्रस्तावित 150 अंको की लिखित परीक्षा में 33 नंबर पाने वाले पास माने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा नियामक अधिकारी कार्यालय ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है।
पहले सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 45 एवं एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत नंबर रखा गया था, लेकिन शिक्षामित्र पास प्रतिशत कम करने का दबाव बनाए हुए थे। 33 प्रतिशत पर पास मान्य होता है तो 150 अंको की परीक्षा में 49.5 नंबर पाने वाले भी शिक्षक बनने के योग्य होंगे। सफल अभ्यथियों को ही सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
0 Comments