logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, CM : यूपी में शिक्षक भर्ती शुरू, सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

SHIKSHAK BHARTI, BASIC SHIKSHA NEWS, CM : यूपी में शिक्षक भर्ती शुरू, सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

कार्यालय संवाददाता, गोरखपुर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में 24 शिक्षकों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देकर शिक्षक भर्ती का शुभारंभ किया। इस चरण में बीटीसी-टीईटी पास 12,460 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

डीडीयू के दीक्षा भवन में आयोजित समारोह में योगी ने आठ जिलों के 24 शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि पहली बार नियुक्ति पत्र देते समय शिक्षकों को संबोधित करने का मौका बेसिक शिक्षा विभाग ने दिया है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सभी नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। सीएम ने इसके लिए विभाग को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि 2016 से ही यह अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने के बाद इंतजार कर रहे थे। कोर्ट ने सरकार पर निर्णय छोड़ा तो अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री के घर पहुंच गए। जब उन्हें (योगी को) इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने खुद फोन कर मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। यह जानने के बाद कि सभी योग्य हैं और चयन प्रक्रिया पूरी कर आए हैं, उन्होंने निर्णय लेने में जरा भी देर नहीं लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 68,500 नए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 25 या 26 मई से शुरू कर दी जाएगी। दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग ने 1.54 करोड़ बच्चों का नामांकन कराया। बच्चों को दो-दो ड्रेस, जूते, बस्ते व पाठ्य सामग्री दी गई। जूते फटने पर कुछ लोगों ने तंज किया। उन्हें शायद नहीं मालूम कि जूते पहनने पर ही फटते हैं। इसीलिए सरकार ने जूते की सप्लाई देने वाली फर्म से एक साल की गारंटी भी ली थी। दरअसल गरीब के बच्चे एक ही ड्रेस व जूते में पढ़ने जाते हैं और घर का अन्य काम भी करते हैं। शिक्षक यह कोशिश करें कि अभिभावकों से बात कर उनके लिए एक अलग ड्रेस की भी व्यवस्था करने को कहें।

Post a Comment

0 Comments