logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM : केंद्र ने राज्यों को पोषक मिड डे मील देने का दिया आदेश, राज्य सरकार इसमें बदलाव कर सकती है और इसे खानपान की स्थानीय चीजों के हिसाब से बदला जा सकता

MDM : केंद्र ने राज्यों को पोषक मिड डे मील देने का दिया आदेश, राज्य सरकार इसमें बदलाव कर सकती है और इसे खानपान की स्थानीय चीजों के हिसाब से बदला जा सकता

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । भले ही मिड डे मील बच्चों को दिया जाता हो लेकिन इससे बच्चों को पूरा पोषण नहीं मिल रहा है। इसीलिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि मिड डे मील में बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां, गेहूं का आटा, आयोडीन युक्त नमक जरूर दिया जाए। केंद्र सरकार ने इस बात पर चिन्ता जताई कि नियमित तौर पर मिड डे मील देने के बावजूद बच्चों में एनीमिया की बीमारी बढ़ रही है। राज्यों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

लिहाजा राज्य सुनिश्चित करें कि बच्चों को एमडीएम में आयरन की पर्याप्त मात्रा दी जाए। इसके लिए आयरन व आयोडीन युक्त नमक, विटामिन ए व डी युक्त तेल और आयरन, फोलिक एसिड व विटामिन बी 12 युक्त गेहूं का आटा मिड डे मील में जरूर दिया जाए। वही सब्जियों में पालक, सहजन समेत हरी पत्तेदार सब्जियां भी शामिल की जाएं ताकि आयरन युक्त खुराक बच्चों को दी जाए। इन चीजों को भोजन में शामिल करने के पहले और बाद की रिपोर्ट भी भेजी जाए। मिड डे मील में सभी पोषक तत्वों को शामिल करते हुए रोज का मेन्यू तय किया गया है। राज्य सरकार इसमें बदलाव कर सकती है और इसे खानपान की स्थानीय चीजों के हिसाब से बदला जा सकता है।

पूर्ववर्ती सपा सरकार ने हफ्ते में एक दिन दूध देने की भी व्यवस्था की थी लेकिन इसके लिए अलग से बजट न देकर रोज के मेनू में ही कतरब्योत की गई है।

Post a Comment

0 Comments