ALLAHABAD HIGHCOURT : शिक्षामित्र की नियुक्ति पर बीएसए और सरकार से मांगा जवाब, याची का कहना है कि 16448 सहायक अध्यापक की भर्ती के तहत नियुक्ति दी जाए, याचिका पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी
इलाहाबाद : शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद होने के बाद सहायक अध्यापक के 16448 पदों पर एक याची की नियुक्ति की मांग संबंधी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार और बीएसए बलिया से जवाब मांगा है।
विवेक कुमार सिंह की याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल सुनवाई कर रहे हैं। याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना है कि याची शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हुआ था।
इस दौरान इसका चयन 16448 सहायक अध्यापक के पद पर भी हो गया, लेकिन समायोजित होने के कारण उसने16448 पदों वाली भर्ती में ज्वाइन नहीं किया। अब चूंकि शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया है इसलिए याची को 16448 सहायक अध्यापक की भर्ती के तहत नियुक्ति दी जाए। याचिका पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
1 Comments
📌 ALLAHABAD HIGHCOURT : शिक्षामित्र की नियुक्ति पर बीएसए और सरकार से मांगा जवाब, याची का कहना है कि 16448 सहायक अध्यापक की भर्ती के तहत नियुक्ति दी जाए, याचिका पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/allahabad-highcourt-16448.html