logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AGITATION : जारी रहेगा सत्याग्रह; शिक्षामित्र कल से करेंगे जेल भरो आंदोलन, वर्ष 2015 में जब हाईकोर्ट का फैसला आया तब सपा की सरकार थी, उस समय बतौर सांसद योगी आदित्य नाथ ने भी अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी बचाने की वकालत की थी लेकिन चुप्पी ।

AGITATION : जारी रहेगा सत्याग्रह; शिक्षामित्र कल से करेंगे जेल भरो आंदोलन, वर्ष 2015 में जब हाईकोर्ट का फैसला आया तब सपा की सरकार थी, उस समय बतौर सांसद योगी आदित्य नाथ ने भी अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी बचाने की वकालत की थी लेकिन चुप्पी ।

प्रमुख संवाददाता, लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी मांगों को लेकर डटे शिक्षा मित्रों के तेवर मंगलवार को भी कड़े रहे। सरकार के फैसले को मानने से इनकार करते हुए शिक्षामित्रों ने आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बुधवार की दोपहर बाद से हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। 

आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि कल से हम जेल भरेंगे। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम सड़कों पर उतरेंगे। ‘समान कार्य, समान वेतन’ से कम पर कुछ भी मंजूर नहीं। सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। शिक्षा मित्र समान कार्य, समान वेतन की मांग रख चुके हैं। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा कि हम टीईटी से छूट के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं।

राज्य सरकार केंद्र पर दबाव बना कर इस संबंध में अध्यादेश लाए और हमें शिक्षकों के तौर पर समायोजित करें।  शिक्षा मित्र नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। वर्ष 2015 में जब हाईकोर्ट का फैसला आया तब सपा की सरकार थी।  उस समय बतौर सांसद योगी आदित्य नाथ ने भी अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी बचाने की वकालत की थी लेकिन अब इस मामले में चुप्पी साधे हैं।

शिक्षा मित्रों ने मानने से इनकार किया
सोमवार को लगभग 50 हजार शिक्षामित्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और लखनऊ की रफ्तार को रोक दी थी। शिक्षा मित्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कि शाम तक राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों से संबंधित फैसले ले लिये। सरकार ने फैसला लिया है कि एक अगस्त से उन्हें उनके मूल पद पर वापस माना जाएगा यानी उन्हें शिक्षा मित्र मानते हुए 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। वहीं उनके लिए शिक्षक की सेवा संबंधी नियमावली में संशोधन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। भर्ती में उन्हें प्रतिवर्ष ढाई अंक वेटेज देने का नियम बनाया है। यह वेटेज अधिकतम 25 अंकों का हो सकता है। हालांकि शिक्षा मित्रों ने इसे मानने से इनकार कर दिया है।

टीईटी परीक्षा देंगे शिक्षामित्र,दिसंबर में होगी भर्ती
शिक्षामित्रों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 15 अक्टूबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही दिसम्बर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी की जाएगी।

विभागीय अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा और प्रतिवर्ष सेवा के लिए 2.5 अंक का भारांक दिया जाएगा।  वहीं अक्टूबर में टीईटी करवाई जा रही है ताकि शिक्षामित्र शिक्षक बनने के लिए लिए आवश्यक आर्हता हासिल कर सकें। दिसम्बर में हम भर्ती का आयोजन करेंगे जिसमें शिक्षामित्र शामिल हो सकेंगे।

शिक्षामित्रों का आंदोलन: मांगों से कम पर समझौते को राजी नहीं, देंगे सामूहिक गिरफ्तारी

sikshamitra protest in lucknow for same work same salary

शिक्षामित्र

सरकार की ओर से टीईटी की तिथि घोषित करने और दिसंबर में शिक्षक भर्ती कराने की घोषणा के बाद भी शिक्षामित्र आंदोलन पर अड़े हैं। राजधानी में शिक्षामित्रों का जमावड़ा मंगलवार को दूसरे दिन भी रहा।
इस दौरान शिक्षामित्रों ने लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना-प्रदर्शन कर तीन सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ से शिक्षामित्रों की बातचीत नहीं हो सकी।

शिक्षामित्रों ने बुधवार दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का एलान किया है।

शिक्षामित्रों की एकता से सरकार की नीति विफल

शिक्षामित्र

आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि शिक्षामित्रों की एकता से सरकार की नीति विफल हो गई है।

सरकार ने शिक्षामित्रों से वादाखिलाफी की है। कई बार वार्ता में न्याय का आश्वासन दिया, लेकिन सोमवार को जो आदेश जारी किया है उससे शिक्षामित्रों का नुकसान होगा।

संयुक्त सक्रिय शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ दीक्षित ने कहा कि सरकार अपने वादे को भूल गई है।

नहीं मानी बात तो देंगे गिरफ्तारी

शिक्षामित्र

संघ के प्रदेश संरक्षक दुष्यंत चौहान ने कहा कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक अगर सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो शिक्षामित्र लक्ष्मण मेला मैदान से पैदल मार्च कर हजरतगंज थाने आकर गिरफ्तारी देंगे।

उप्र. प्रादेशिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने दस हजार रुपये मानदेय देने को कहा है। लेकिन शिक्षा मित्र इतने कम मानदेय में काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समान कार्य, समान वेतन से कम पर समझौता नहीं होगा।

शिक्षा मित्रों ने दायर की पुनर्विचार याचिका

शिक्षामित्र

उप्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार को संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।

उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। 25 अगस्त को आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, बरेली, विंध्याचल मंडल के शिक्षा मित्र धरना देंगे। 26 अगस्त को कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी मंडल के और 27 अगस्त को सहारनपुर, कानपुर, बस्ती, इलाहाबाद, फैजाबाद, देवीपाटन और वाराणसी मंडल के शिक्षामित्र धरना देंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 AGITATION : जारी रहेगा सत्याग्रह; शिक्षामित्र कल से करेंगे जेल भरो आंदोलन, वर्ष 2015 में जब हाईकोर्ट का फैसला आया तब सपा की सरकार थी, उस समय बतौर सांसद योगी आदित्य नाथ ने भी अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों की नौकरी बचाने की वकालत की थी लेकिन चुप्पी ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/agitation-2015.html

    ReplyDelete