logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

VACANCY, SCIENCE MATH BHARTI : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।

VACANCY, SCIENCE-MATH : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञानगणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
   
इलाहाबाद : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द से जल्द खाली पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई करने के आदेश दिए।

दरअसल सचिव ने 30 दिसंबर को सभी बीएसए को 15 जनवरी तक खाली पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। प्रथम चक्र में सातवीं काउंसिलिंग एवं टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी हुए लेकिन उन्होंने किन्हीं कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया उन्हें 10 जनवरी तक ज्वाईन करने का अंतिम मौका दिया जाना था।

इसके बाद जिलों में आवंटित पदों के सापेक्ष वर्गवार/श्रेणीवार खाली पदों को पूर्व में आयोजित काउंसिलिंग के दौरान अर्ह पाए गए ऐसे अभ्यर्थियों से भरा जाना था जिन्हें कटऑफ मेरिट में नहीं आने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका था। लेकिन चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी। 15 को आचार संहिता खत्म होने के बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती जुलाई 2013 में शुरू हुई थी। अभ्यर्थियों का दावा है कि सात राउंड की काउंसिलिंग के बावजूद तकरीबन सात हजार पद खाली हैं।

विज्ञान-गणित के पद भरे जाएं

रिटायर होते ही मिले देयक 

राब्यू, इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 114 प्रधानाचार्य और शिक्षक 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। इन सभी को पेंशन और जीपीएफ का समय से निस्तारण करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शिक्षा विभाग के अफसरों से मिला। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापकों के पेंशन एवं जीपीएफ से संबंधित पत्रवली सातवें वेतन आयोग के वेतन निर्धारण में हो रहे विलंब के कारण स्कूलों से नहीं आ पा रही जिससे उनके वेतन और पेंशन प्रकरण के निस्तारण में समय लग रहा है। सभी देयक रिटायर होते ही दिए जाएं। यहां इंद्रदेव पांडेय व रामऔतार गुप्त भी थे। 1शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग आज से 1राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से विज्ञापन जारी हो चुका है। अब शनिवार से इसकी काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों ने जिन जिलों में पहली वरीयता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें वहां की काउंसिलिंग में शामिल होना है। जिलों में इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परिषद मुख्यालय से जिला मुख्यालयों को इस संबंध में पहले ही निर्देश जा चुके हैं। 1


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पद भरने का आदेश हो गया है। बीते जनवरी माह में दूसरे चरण की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, उसे ही अब पूरा किया जाना है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। 1शासन ने 2013 में ही उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान व गणित के शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया था। जिसमें प्रथम से सप्तम चक्र व 82 अंक वालों की काउंसिलिंग कराने के बाद भी सीटें रिक्त रह गई थी। कोर्ट ने 25 नवंबर 2016 को रिक्त पद भरने का आदेश दिया। शासन ने 30 दिसंबर को आदेश जारी किया। इसमें दो से 10 जनवरी तक प्रथम चरण व 11 से 15 जनवरी तक द्वितीय चरण को पूरा करना था। पहले चरण में उन अभ्यर्थियों को मौका दिया गया, जिनका अभ्यर्थन ही निरस्त हो गया था। यह प्रकरण उछलने पर परिषद ने दूसरे चरण की प्रक्रिया भी रोक दी थी। 1हालांकि परिषद का कहना है कि उसने ने दूसरे चरण की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रोकी थी। उसी आदेश को पूरा कराने के लिए युवा परिषद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सचिव सिन्हा ने सभी बीएसए को आदेश जारी करके कहा है कि वह सहायक अध्यापकों की भर्ती की अधूरी प्रक्रिया को नियमानुसार पूरी करें। माना जा रहा है जल्द ही जिलों में

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 VACANCY, SCIENCE MATH BHARTI : सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापक भर्ती के खाली पदों पर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/vacancy-science-math-bharti-29334.html

    ReplyDelete