EXAMINATION, BASIC SHIKSHA : 18 से प्राइमरी स्कूलों की परीक्षाएं इंतजाम नदारद, इसके बावजूद अभी तक कई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शेड्यूल तैयार नहीं किया
लखनऊ (एसएनबी)। अठारह मार्च से शुरू होने वाले बेसिक शिक्षा से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों की परीक्षाओं के शेड्यूल अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी जारी नहीं कर सके हैं। हाल यह है कि चुनाव आचार संहिता की आड़ में अधिकारी अपनी लापरवाही छिपाने में लगे हैं, जबकि अचानक परीक्षाओं की घोषणा से न केवल छात्र सहमे हुए हैं बल्कि अभिभावक भी बेचैन हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूलों की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होनी हैं।
इन परीक्षाओं के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 28 फरवरी को ही समय सारिणी जारी कर दी थी। इसके बावजूद अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शेड्यूल तैयार नहीं किया है। इन सब के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना अभिभावक को करना पड़ रहा है जो कि काफी असमंजस में हैं कि कौन सी परीक्षा किस दिन पड़ेगी। इसके लिए वे शिक्षा भवन के चक्कर काटने को मजबूर हैं और यहां के जि मेदार कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाओं के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठम मंडल महेन्द्र सिंह राणा ने एक विस्तृत समय सारणी 28 फरवरी को जारी कर दी थी। इसके अनुसार 2 मार्च तक जनपद से परीक्षा की समय सारिणी बनकर विकास खंडो, संकुल विद्यालय और विद्यालय स्तर तक जारी हो जानी थी। इसके बाद 3 मार्च से कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्नपत्रों बनने थे। ये प्रश्नपत्र 13 मार्च तक छपकर डायट प्राचार्य के पास सुरक्षित रखने जाने थे ताकि 16 मार्च तक उन्हें स बंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सौंपा जा सके और 18 मार्च से परीक्षाएं सफल रूप से कराई जा सके। अभी तक परीक्षा शेड्यूल न जारी करने के रवैये से ही अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है।
1 Comments
📌 EXAMINATION, BASIC SHIKSHA : 18 से प्राइमरी स्कूलों की परीक्षाएं इंतजाम नदारद, इसके बावजूद अभी तक कई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शेड्यूल तैयार नहीं किया
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/examination-basic-shiksha-18.html