logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ELECTION : विधान परिषद चुनाव में देर रात तक होती रही वोटों की गिनती

ELECTION : विधान परिषद चुनाव में देर रात तक होती रही वोटों की गिनती

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : विधान परिषद की पांच सीटों के लिए शुक्रवार को शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी थी। इन सीटों के परिणाम मध्य रात्रि के बाद या शनिवार को घोषित होने की संभावना है। 1विधान परिषद की पांच सीटों के लिए तीन फरवरी को मतदान हुआ था। इन सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक और कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के चुनाव में मतदान पत्र पर दो प्रत्याशियों की फोटो आपस में बदल जाने के कारण निर्वाचन आयोग ने वहां का मतदान रद कर छह फरवरी को पुनर्मतदान कराया था। इसी तरह गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के बूथ संख्या 97ए क्षेत्र पंचायत विक्रमजोत, बस्ती का मतदान भी आयोग ने तकनीकी कारणों से स्थगित कर वहां छह फरवरी को पुनर्मतदान कराया था।

इन सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार को शुरू हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक मत्रपत्रों के बंडल मिलाने के बाद रात 11 बजे तक दो चरणों की मतगणना हो पायी थी। चुनाव परिणाम देर रात या शनिवार को घोषित होने की संभावना है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ELECTION : विधान परिषद चुनाव में देर रात तक होती रही वोटों की गिनती
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/02/election_11.html

    ReplyDelete