MANTRI, QUALITY EDUCATION : देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है और इसके लिए हमें नए-नए तरीके ढूंढ़ने होंगे - HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है और इसके लिए हमें नए-नए तरीके ढूंढ़ने होंगे। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के स्थापना दिवस के मौके पर इसके 104 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया।
एचआरडी मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के वास्ते अगले वर्ष मार्च में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश भर के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा जोर इस बात पर होना चाहिए कि देश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इस लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हमारे पास कितने संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि उपलब्ध संसाधनों में ही इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नए रास्ते अपनाए जाएं। स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन के काम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी गुणवत्ता की वजह से आज यह एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है।
1 Comments
📌 MANTRI, QUALITY EDUCATION : देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है और इसके लिए हमें नए-नए तरीके ढूंढ़ने होंगे - HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/mantri-quality-education-hrd.html