logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक स्कूलों के बच्चे से लेकर युवा तक लेंगे शपथ : प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम में हर कोई शामिल होगा, चाहे वह बच्चा हो या फिर युवा

बेसिक स्कूलों के बच्चे से लेकर युवा तक लेंगे शपथ : प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम में हर कोई शामिल होगा, चाहे वह बच्चा हो या फिर युवा

इलाहाबाद : प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम में हर कोई शामिल होगा, चाहे वह बच्चा हो या फिर युवा। बस, उनका तरीका अपना और अलग होगा। सभी के सहयोग से ही पांच करोड़ पौधों को लगाने का संकल्प पूरा हो सकेगा। बेसिक स्कूल से लेकर उच्च एवं तकनीकी संस्थानों में बच्चे व युवा एक साथ पौधरोपण का संकल्प लेंगे।

📌 सम्बन्धित आदेश यहां क्लिक कर देखें'- ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी' अभियान के अंतर्गत  04 जुलाई 2016 को 11 बजे एक साथ प्रदेश के समस्त बेसिक, माध्यमिक, एवं उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शपथ दिलाये जाने हेतु आदेश : क्लिक कर शपथ पत्र का प्रारूप देखें।

जुलाई माह में 6500 स्थलों पर पांच करोड़ पौध लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। अभियान के प्रति बच्चों, छात्रों एवं युवाओं में जागरूकता लाने के लिए चार जुलाई सोमवार को प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकी शैक्षिक संस्थानों में सुबह 11 बजे विद्यार्थियों को शपथ दिलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें बच्चे लेकर युवा तक यह कसम खाएंगे कि ‘वह अपने आसपास जो भी स्थान उपलब्ध होगा उसमें पौधे लगाएंगे, अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएंगे एवं पॉलीथिन का संयमित इस्तेमाल करेंगे’। शासन की सोच है कि यह पांच संकल्प बच्चों एवं युवाओं के जरिए घर-घर पहुंचेंगे जिससे कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य आसान होगा । इस संबंध में सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बेसिक स्कूलों के बच्चे से लेकर युवा तक लेंगे शपथ : प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम में हर कोई शामिल होगा, चाहे वह बच्चा हो या फिर युवा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_20.html

    ReplyDelete