logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एडेड स्कूलों की भर्ती में हुआ खेल : बेसिक शिक्षाधिकारियों ने कायदे-कानून किए दरकिनार, सलाहकार लल्लन राय ने एडी बेसिक से मांगी सूचना

एडेड स्कूलों की भर्ती में हुआ खेल : बेसिक शिक्षाधिकारियों ने कायदे-कानून किए दरकिनार, सलाहकार लल्लन राय ने एडी बेसिक से मांगी सूचना

इलाहाबाद : एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती में जमकर रुपए का लेनदेन हुआ। कक्षा 6 से 8 तक के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाध्यापक से लेकर चपरासी तक की नियुक्ति में लाखों रुपए रिश्वतखोरी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर की गई भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने सभी एडी बेसिक को पत्र लिखकर कई बिन्दुओं पर सूचना मांगी है।

26 मई के पत्र में दर्जा प्राप्त मंत्री लल्लन राय ने लिखा है कि सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में घोर अनियमितताएं जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र में विज्ञापन न किया जाना, मेरिट के आधार पर चयन न किया जाना, विवादित मैनेजमेंट के साथ मिलकर नियुक्तियां किए जाने आदि की गंभीर शिकायत मिली है। यह नियुक्तियां भारी पैमाने पर रिश्वत लेकर मेरिट, शैक्षिक योग्यता व अनुभव को नजरअंदाज करके की गई है।

एडी बेसिक को निर्देशित किया है कि मंडल में जितनी भी नयी नियुक्तियां विभिन्न विद्यालयों में की गई है उनके विज्ञापन की प्रति, प्राप्त आवेदन पत्रों का विवरण, चयन समिति की संस्तुति का सूक्ष्म निरीक्षण कर जिलेवार अपनी आख्या 2 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। यदि किसी भी जिले में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

एडी बेसिक ने 6 से 10 तक मांगा ब्योरा : बेसिक शिक्षा विभाग के सलाहकार लल्लन राय का पत्र मिलने के बाद एडी बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने 6 से 10 तक चारों जिलों से नियुक्ति संबंधी ब्योरा मांगा है। बीएसए को निर्देशित किया है कि 6 से 7 जून तक इलाहाबाद, 8 प्रतापगढ़, 9 फतेहपुर और 10 जून को कौशाम्बी के स्कूलों से ब्योरा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। जो स्कूल सूचनाएं नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 एडेड स्कूलों की भर्ती में हुआ खेल : बेसिक शिक्षाधिकारियों ने कायदे-कानून किए दरकिनार, सलाहकार लल्लन राय ने एडी बेसिक से मांगी सूचना
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_34.html

    ReplyDelete