logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

1100 याची फिर धरना पर उतरे, नियुक्ति न मिलने तक जारी रखेंगे धरना : अभ्यर्थियों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर को चार हफ्ते के भीतर उन्हें नियुक्त करने का दिया था निर्देश

1100 याची फिर धरना पर उतरे, नियुक्ति न मिलने तक जारी रखेंगे धरना : अभ्यर्थियों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर को चार हफ्ते के भीतर उन्हें नियुक्त करने का दिया था निर्देश

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अपनी उपेक्षा से आहत 1100 याची अभ्यर्थी भी गुरुवार को धरना प्रदर्शन पर उतर आए। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरना दिया और जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा है कि नियुक्ति न मिलने तक धरना जारी रहेगा।

अभ्यर्थियों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर को चार हफ्ते के भीतर उन्हें नियुक्त करने का निर्देश दिया था लेकिन अब शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले दो बार दिसंबर और जनवरी में वह धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि एक फरवरी तक याचियों के नाम ऑनलाइन किए जाएंगे और दस फरवरी तक नियुक्ति कर दी जाएगी लेकिन अब तक प्रक्रिया ही नहीं शुरू की गई। धरना में प्रदीप मलिक, उमेश वर्मा, राजेंद्र चौधरी, विनोद वर्मा, अमित कौशिक, दीपक, सुबोध आदि शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 1100 याची फिर धरना पर उतरे, नियुक्ति न मिलने तक जारी रखेंगे धरना : अभ्यर्थियों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर को चार हफ्ते के भीतर उन्हें नियुक्त करने का दिया था निर्देश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/1100.html

    ReplyDelete