logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तीन माह में दें मृतक आश्रितों को नौकरी : विद्यालयों में फरवरी में खेलकूद व मार्च में वार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने अफसरों को चेतावनी दी

तीन माह में निपटायें मृतक आश्रितों के केस : विद्यालयों में फरवरी में खेलकूद व मार्च में वार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने अफसरों को चेतावनी दी

शिक्षक गैरहाजिर मिले तो बीएसए व एसडीआई नपेंगे

मार्च में होगी वार्षिक परीक्षा

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने अफसरों को चेतावनी दी है कि विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान यदि शिक्षक गैरहाजिर मिले, तो इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी (एसडीआई) जिम्मेदार होंगे। उन्होंने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को सुनिश्चित कराने के साथ ही मृतक आश्रितों के नौकरी के मामलों का निस्तारण तीन महीने, सभी विद्यालयों में फरवरी में खेलकूद व मार्च में वार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्यालयों में पठन-पाठन में शिथिलता मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हसन ने यहां बेसिक शिक्षा निदेशालय में अफसरों के साथ विभागीय समीक्षा की और ताकीद की कि अध्यापकों को बीएसए आफिस के बाबुओं के सामने खड़े होने की नौबत न आये। सभी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कटिबद्ध है। मंत्री ने मृतक आश्रितों के नौकरी के मामलों को तीन महीने में नियमानुसार निस्तारण कराने पर जोर दिया। इसके साथ ही कहा कि विद्यालयों में मार्च 2016 में वार्षिक परीक्षा का आयोजन अनिवार्य तौर पर किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन के निदेशक, एससीईआरटी के निदेशक, निदेशक साक्षरता व बेसिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य अफसर मौजूद थे।


साभार : राष्ट्रीयसहारा

ऑनलाइन ली जाएगी शिक्षकों की उपस्थिति

बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब समय से विद्यालय आना अनिवार्य होगा। उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति लेने की व्यवस्था की जाए। यह निर्देश बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने बुधवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में एडी बेसिक व बीएसए को दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चि करने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति लेने की व्यवस्था की जाए।बेसिक शिक्षा मंत्री ने सभी एडी बेसिक व बीएसए को सख्त निर्देश दिए कि विद्यालय में अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में अध्यापकों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को उत्तरदायी माना जाएगा। दोषी अध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों को कार्यालय सहायकों के सामने अपने कार्य के लिए खड़े होने की स्थिति न हो और समस्त अधिकारी अपने कार्यालय पर पर्याप्त नियंत्रण रखें।



तीन महीने में दें मृतक आश्रितों को नौकरी:-



बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने मृतक आश्रित को अनुकम्पा पर नियुक्ति दिए जाने के लिए 3 माह के भीतर नियमानुसार प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2016 में प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष समस्त विद्यालयों में मार्च, 2016 में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सचिव, बेसिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, निदेशक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


साभार : डीएनए

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 तीन माह में निपटायें मृतक आश्रितों के केस : विद्यालयों में फरवरी में खेलकूद व मार्च में वार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने अफसरों को चेतावनी दी
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_58.html

    ReplyDelete