logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी 2015 में 11 लाख पंजीकरण अन्तिम तिथि आज : टीईटी की परीक्षा दो फरवरी को दोनों पालियों में होगी

टीईटी 2015 में 11 लाख पंजीकरण अन्तिम तिथि आज : टीईटी की परीक्षा दो फरवरी को दोनों पालियों में होगी

इलाहाबाद। यूपीटीईटी-2015 के लिए मंगलवार की शाम तक 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है जबकि आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बुधवार की रात 12 बजे तक है।इसके बाद टीईटी की वेबसाइटअपने आप लाक हो जायेगी।अभ्यर्थी टीईटी में परीक्षा के लिए सचिव परीक्षा नियामक की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते है।ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर और आनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर की शाम छह बजे तक है।आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों में हुआ संशोधन अभ्यर्थी 21 दिसम्बर से 24 दिसम्बर की शाम छह बजे तक कर सके गे। दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी करने वाले शिक्षामित्रों के बड़ी संख्या में टीईटी परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।ऐसे में टीईटी परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

टीईटी की परीक्षा दो फरवरी को दोनों पालियों में होगी।पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी।15 हजार शिक्षक भर्ती में आवेदन शुरू इलाहाबाद।परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार शिक्षक भर्ती के तहत बीएलएड के अभ्यर्थियों से आवेदन आनलाइन एनआईसी ले रहा है। अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन, शुल्क जमा करने और संशोधन सहित सभी प्रक्रियाएं 28 दिसम्बर तक पूरी होनी है।अगर सब कुछठीक रहा तो 15 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र जनवरी के पहले हफ्ते तक दे दिया जायेगा।छात्रों का आरोप है कि प्रदेश सरकार हाईकोर्टमें 15 हजार शिक्षक भर्तीमामले की पैरवी ठीक से नहीं कर रही है।इससे बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों में आक्रोश है।

शिक्षामित्र, बीटीसी की परीक्षाएं आज से इलाहाबाद।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार दो वर्षीय बीटीसी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित अध्यापकों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण की परीक्षाएं बुधवार से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित जीआईसी एवं जीजीआईसी में होगी। प्रथम सेमेस्टर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं समाज कल्याण के प्रथम प्रश्नपत्र वर्तमान भारतीय समाज और प्रांरभिक शिक्षा की परीक्षा बुधवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक, द्वितीय प्रश्नपत्र बाल मनोविज्ञान की परीक्षा उसी दिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम, द्वितीय , तृतीय एवं समाज कल्याण के प्रथम प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक, द्वितीय प्रश्नपत्र प्रांरभिक शिक्षा के नवीन प्रयास की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 टीईटी 2015 में 11 लाख पंजीकरण अन्तिम तिथि आज : टीईटी की परीक्षा दो फरवरी को दोनों पालियों में होगी
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-11.html

    ReplyDelete