शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर प्रदेश सरकार दो दिन में एसएलपी कर सकती है दायर : वकील के साथ मशविरा कर एसएलपी का ड्राफ्ट तैयार करवा कर अब न्याय विभाग भेज दिया
लखनऊ: शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर प्रदेश सरकार दो दिन में एसएलपी दायर कर सकती है। राज्य सरकार एसएलपी को परीक्षण के लिए न्याय विभाग भेजा है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा इसके लिए दो दिन से दिल्ली में ही थीं। वहां वकील के साथ मशविरा कर एसएलपी का ड्राफ्ट तैयार करवा कर अब न्याय विभाग भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार तक सरकार एसएलपी दायर कर सकती है।
0 Comments