72825 भर्ती के शेष बचे 14 हजार पद के लिए आए 80 हजार आवेदन : 21 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद अपना पक्ष रखेगा।
इलाहाबाद । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72825 शिक्षकों की भर्ती के बचे हुए पदों के लिए प्रत्यावेदन मांगा गया। आवेदन के अंतिम दिन तक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में बाकी बचे 14 हजार पदों के लिए 80 हजार फार्म आए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि कोर्ट ने टीईटी में 70 एवं बीएड में 50 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगा गया था।
21 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद अपना पक्ष रखेगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अभ्यर्थियों की ओर से भेजे गए प्रत्यावेदन की जांच की जा रही है।
0 Comments