logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

निजी कॉलेजों से भरी सीटों की संख्या की गई तलब : सीटों का ब्यौरा शासन द्वारा 20 नवंबर तक हरहाल में भेजने के निर्देश दिए

निजी कॉलेजों से भरी सीटों की संख्या की गई तलब : सीटों का ब्यौरा शासन द्वारा 20 नवंबर तक हरहाल में भेजने के निर्देश दिए

मैनपुरी, भोगांव : बीटीसी के नए सत्र में निजी संस्थानों में अब तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को डायट प्रशासन ने मांगा है। कॉलेज आवंटन के बाद अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया का संख्यात्मक आंकड़ा मिलने के बाद जिले में अब तक पूर्ण हुई प्रक्रिया की प्रगति का पता चल सकेगा। इस बीच डायट प्रशासन द्वारा सोमवार तक पांचवी कट ऑफ मेरिट लिस्ट को जारी किए जाने की संभावना है।

बीटीसी सत्र 2014 की प्रवेश प्रक्रिया आज कल जिले में गतिमान है। इस सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कोटे की सीटों को भरने के बाद निजी संस्थानों में प्रक्रिया को शुरू किया गया था। निजी संस्थानों की 500 सीटों को भरने में अब तक चार चरणों में चयनितों का कट ऑफ जारी किया जा चुका है। कट ऑफ के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को तीन चरणों में निजी संस्थानों का आवंटन भी किया जा चुका है। तीन चरणों के बाद चौथे चरण के अभ्यर्थियों को सोमवार को कॉलेज का आवंटन किया जाना है। तीन चरणों में जिले के सभी 10 निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का पता लगाने के लिए डायट प्रशासन द्वारा सभी कॉलेजों से संख्यात्मक आंकड़ा मांगा गया है। सोमवार की शाम तक कॉलेजों से संख्या मिलने के बाद अभ्यर्थियों को जल्द प्रवेश लेने की हिदायत जारी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर चु¨नदा श्रेणियों की खाली रह गई एक सैकड़ा से कम सीटों को भरने के लिए डायट प्रशासन द्वारा सोमवार तक चयन का पांचवा कट ऑफ जारी किया जा सकता है। कट ऑफ जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को दो दिनों में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जा सकता है। खाली सीटों का श्रेणीवार डाटा खंगालने के लिए शनिवार को डायट पर प्रभारी प्राचार्य ब्रजेश शाक्य, प्रवक्ता आरेंद्र ¨सह चौहान, कार्यालय सहायक आशीष चौहान आदि की टीम जुटी रही। सोमवार को कट ऑफ जारी करने के लिए सूची को तेजी के साथ तैयार कराया जा रहा है।

20 तक जानी है सूचना

बीटीसी सत्र 2014 की प्रवेश प्रक्रिया में अब तक जिले में भरी हुई सीटों का ब्यौरा शासन द्वारा 20 नवंबर तक हरहाल में भेजने के निर्देश दिए हैं। इस तिथि से पहले सभी सीटों को भरने के लिए जल्द ही पंचम चरण में कट ऑफ मेरिट लिस्ट को जारी किए जाने की कवायद चल रही है।

#btc, #private-school, #बीटीसी कॉलेज,

Post a Comment

0 Comments