शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक करने पर मंथन : शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
लखनऊ। राज्य सरकार यूपी बोर्ड के स्कूलों का शैक्षिक सत्र फिर से बदलकर पूर्व की तरह 1 जुलाई से 30 जून तक करने पर विचार कर रही है। मौजूदा समय शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से 30 मार्च तक है।
प्रदेश के नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों की पहली बैठक में विचार-विमर्श करते हुए इस पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से इस पर राय मांगी कि पुरानी व्यवस्था से छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा। उन्होंने क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल अभियान को सफल बनाने का निर्देश भी दिया।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बैठक में कैबिनेट मंत्री से विभागीय अधिकारियों का परिचय कराते हुए विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेजों में गुणवत्ता के साथ पढ़ाई के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने तथा निरीक्षण व्यवस्था को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में पारदर्शी व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिए। जर्जर हो चुके राजकीय इंटर कॉलेजों के भवन निर्माण को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर कराने तथा गड़बड़ी रोकने की जिम्मेदारी अधिकारियों पर डाली है।
#session, #school,
1 Comments
📌💣 शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक करने पर मंथन : शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/11/1-30.html