logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विश्वास हटाने के लिए स्कूलों में चलेगा अभियान : इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने आदेश जारी कर दिए

विश्वास हटाने के लिए स्कूलों में चलेगा अभियान : इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने आदेश जारी कर दिए

लखनऊ : अंधविश्वास व कुरीतियों को मिटाना है तो बालमन में इसकी सच्चाई को बैठाना होगा। इसी मंशा के तहत अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जागरूकता फैलाई जाएगी। विद्यार्थियों में विज्ञानपरक सोच पैदा की जाएगी। 

इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें हर महीने जागरूकता गोष्ठी आयोजित करने के लिए कहा गया है। गोष्ठी में समाज में फैले अंधविश्वास और उनकी सच्चाई बताई जाएगी। यह कहा गया है कि इस गोष्ठी में अभिभावकों व अन्य गांव वालों को भी बुलाया जाए। वहीं विद्यार्थियों में विज्ञानपरक सोच विकसित करने के हर संभव प्रयास किए जाएं। 

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में आए फैसले के बाद ये निर्देश दिए गए हैं। यह कहा गया है कि स्कूलों को इसमें अहम रोल अदा करना होगा क्योंकि यदि बच्चे का दृष्टिकोण बदलेगा तो वह समाज के अन्य लोगों को प्रेरित करेगा। इसमें आसपास फैली कुरीतियों की ओर बच्चों का ध्यान आकर्षित करने के साथ सच्चाई को भी बताना होगा। मसलन बलि देने से इच्छाओं की पूर्ति होती है या फिर किसी मनौती के पूरा होने के बाद पशुओं की बलि दी जाती है तो बच्चों को बताया जाए कि ऐसा कुछ नहीं है। पशुओं के प्रति दयाभाव रखना चाहिए। गरीबों की समस्याओं को समझते हुए उनके  प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments