जाने यूजर्स के लिए क्या सौगात लेकर आया व्हाट्सऐप : गूगल ड्राइव पर ले सकेंगे बैकअप
गूगल ड्राइव पर ले सकेंगे बैकअप
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को अब अपने स्मार्टफोन के मेमोरी स्टोरेज क्षमता की चिंता नहीं करनी होगी। व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए बैकअप फीचर की घोषणा की है जिसके जरिये वे चैट और मल्टीमीडिया कंटेट को सीधे गूगल ड्राइव पर सुरक्षित रख सकेंगे।
गूगल ड्राइव के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर स्कॉट जॉन्सटन ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘आप नहीं चाहेंगे कि आपकी यादें फोन में सिमट कर रह जाएं (अगर कुछ गलत होता है तो)। इसलिए, रविवार से एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों को चैट, वॉयस, तस्वीरे और वीडियो के लिए गूगल ड्राइव पर निजी बैकअप लेने की सुविधा दी जा रही है। एक बार बैकअप लेने के बाद आप नये डिवाइस पर चंद मिनटों में अपने व्हाट्सऐप की हिस्ट्री गूगल ड्राइव से वापस प्राप्त कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि बैकअप लेने की सुविधा अगले कुछ महीनों के दौरान शुरू हो जाएगी और इसके लिए व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को सेटिंग देखनी होगी कि उन्हें यह सुविधा मिल पाई है कि नहीं। व्हाट्सऐप की वेबसाइट ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है।
नए अपडेट में होगी यह खासियत
वर्तमान एंड्रॉयड इस्तेमालकर्ताओं के लिए यह फीचर व्हाट्सऐप के नए अपडेट में मिलेगा।
व्हाट्सऐप एप्लिकेशन अपडेट करने के बाद सेटिंग विकल्प में जाकर उन्हें ‘चैट एंड कॉल्स’ का चयन करने के बाद बैकअप लेने की आवृत्ति तय करनी होगी ताकि वे नियमित अंतराल पर अपने व्हाट्सऐप के डेटा का गूगल ड्राइव पर बैकअप ले सकें।
अभी यह अपडेट भारत में उपलब्ध नहीं है।
0 Comments