सोशल मीडिया ब्यूरो,रतनपुर आज ब्लाक संसाधन केन्द्र नौतनवा पर प्रशिक्षु शिक्षको ने अपने बिभिन्न मांगो को लेकर प्रथम चरण के उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षको की तत्काल मौलिक नियुक्ति, द्वित्तीय चरण के प्रशिक्षु शिक्षको को परीक्षा कराने हेतु तत्काल शासनादेश जारी करने, विद्यालयो में छः माह से अधिक शिक्षण कार्यो के सापेक्ष भुगतान के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज को संबोधित इन समस्याओं के निराकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा के माध्यम से ज्ञापन दिया बैठक में प्रशिक्षु शिक्षक संघ के नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष हरि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा की आज से जब तक हमारी जायज मांगों को सरकार पूरा नहीं करती तब तक हम लोग विबस होकर आज से शिक्षण कार्य का वहिष्कार करेंगे इस अवसर पर नेहा सिंह सुनील कुमार वेदप्रकाश सिंह देवेन्द्र प्रताप रॉय अजय त्रिपाठी अनुपम पाल अजीत कुमार गुप्ता रमेश कुमार भारती कोमल आर्या प्रदीप कन्नौजिया अमित कुमार सिंह आदि प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे
Posted via Blogaway
0 Comments