logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) दिसंबर अंत में संभावित : प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 22 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी होने की संभावना

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) दिसंबर अंत में संभावित : प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 22 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी होने की संभावना

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता, प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) दिसंबर अंत में संभावित है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 22 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है।

2015 की टीईटी में 10 लाख के आसपास अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए जिस साफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आवेदन लेना है उसकी सिक्योरिटी ऑडिट एनआईसी ने पूरी कर ली है। आवेदन से लेकर परीक्षा कराने के बीच कम से कम दो महीने का समय लग जाएगा। लिहाजा परीक्षा 22 दिसम्बर के आसपास संभावित है।

Post a Comment

0 Comments