logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेटे के बर्थ-डे पर ‘मिड-डे मील’ की दावत : श्रावस्ती में गुरुजी ने पड़ोसी गांवों के अध्यापकों को बुलाकर स्कूल में खिलाया खाना

बेटे के बर्थ-डे पर ‘मिड-डे मील’ की दावत : श्रावस्ती में गुरुजी ने पड़ोसी गांवों के अध्यापकों को बुलाकर स्कूल में खिलाया खाना

श्रावस्ती। हर्र लगे न फिटकरी रंग चोखा आ जाए की कहावत पर अमल करते हुए एक स्कूल के अध्यापक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर मिड-डे-मील के राशन से दोस्तों को दावत दे डाली। हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरथनवा के गुरुजी ने आसपास के स्कूलों में तैनात साथी अध्यापकों को अपने स्कूल में न्योता दिया और उन्हें मिड-डे मील में बनी पूड़ी सब्जी का भोज कराया। इस दौरान बच्चे स्कूल के एक कोने में खड़े होकर पूड़ी सब्जी की दावत उड़ा रहे शिक्षकों को ताकते रहे। आखिर में बच्चों के हिस्से बचा-खुचा खाना ही आया।

बरथनवा विद्यालय में तैनात शिक्षक संजय प्रसाद के पुत्र प्रियांश का सोमवार को जन्मदिन था। संजय ने विद्यालय में ही भोज कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें आसपास के स्कूलों में तैनात दस से अधिक शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। शिक्षकों को खिलाने के लिए संजय प्रसाद ने एमडीएम के तहत खरीदे गए अनाज और सब्जियों से ही स्कूल के रसोइये से भोजन तैयार करवाया। वहीं, सोमवार को मेन्यू के हिसाब से बनने वाली रोटी-सब्जी की जगह पूड़ी-सब्जी बनवाई गई। जब स्कूल में मध्याह्न भोजन की घंटी बजी तो बच्चे दौड़े लेकिन उन्हें रसोई के आसपास भी फटकने नहीं दिया गया। संजय प्रसाद ने बच्चों को भोजन से दूर कैंपस में भेजते हुए आदेश दिया कि जब सभी लोग खाना खाकर चले जाएंगे तब आना। मास्टर जी के इस फरमान के बाद कुछ बच्चे तो खेलने में मशगूल हो गए लेकिन कुछ बच्चे किनारे खड़े होकर शिक्षकों का दावत छकते देखते रहे। जब सारे शिक्षक एमडीएम की दावत उड़ा कर चले गए तो बच्चों को बचा खाना दिया गया।

शिक्षक पर होगी कार्रवाई

एमडीएम की दावत देना गलत है। विद्यालय समय में किसी शिक्षक द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना भी गलत है। मामले की जांच करा दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

-एनपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी

जानकारी नहीं

मामले की जानकारी नहीं है। एबीएसए हरिहरपुररानी को भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा प्रकरण जांच में आता है तो शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- महेश प्रताप सिंह,
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. बेटे के बर्थ-डे पर ‘मिड-डे मील’ की दावत : श्रावस्ती में गुरुजी ने पड़ोसी गांवों के अध्यापकों को बुलाकर स्कूल में खिलाया खाना
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_714.html

    ReplyDelete