logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश भर में शिक्षामित्र आज स्कूलों में करेंगे तालाबंदी : एनसीटीई ने भेदभावपूर्ण तरीके से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया ; एनसीटीई पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

प्रदेश भर में प्राथमिक स्कूल में करेंगे तालाबंदीसंघ ने शिक्षामित्रों से धैर्य रखने की अपील कीविरोध

लखनऊ : शिक्षामित्र आज प्रदेश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। वह प्राथमिक स्कूल जाएंगे और वहां पर तालाबंदी कर अपना विरोध जताएंगे। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आवाहन पर सोमवार को यह विरोध होगा। वहीं संघ ने सभी शिक्षामित्रों का आवाहन किया है कि वह हाईकोर्ट के फैसले के बाद धैर्य बनाए रखें। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा और हमें पूरी उम्मीद है कि वहां पर कोई न कोई रास्ता निकल आएगा। ऐसे में कोई भी शिक्षामित्र गलत कदम न उठाएं जिससे हमें ही नुकसान हो।उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश इकाई की ओर से सांकेतिक हड़ताल करने के निर्देश मिलने के बाद उन्होंने काकोरी में शीतला देवी मंदिर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी शिक्षामित्र स्कूल जाएंगे और वहां पर ताला बंद कर अपना विरोध जताएंगे। यह एक दिन की हड़ताल ही होगी।उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला की ओर से सभी शिक्षामित्रों को धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। जिला अध्यक्ष सुशील यादवने बताया कि प्रदेश भर में 1.72 लाख शिक्षामित्र हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि राजधानी में करीब 2324 शिक्षामित्र हैं और यह सभी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई ठप रहेगी। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह ही उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया और अब हम इसे आधार बनाकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे। सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार हमारे साथ है और हम आगे कामयाब होंगे इसकी पूरीउम्मीद है।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

शिक्षामित्र आज स्कूलों में करेंगे तालाबंदी : एनसीटीई ने भेदभावपूर्ण तरीके से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया ; एनसीटीई पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षामित्र सोमवार को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के खिलाफ स्कूलों में तालाबंदी करके कार्य बहिष्कार करेंगे। शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया है कि एनसीटीई ने भेदभावपूर्ण तरीके से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया है। इसके चलते ही उनके खिलाफ फैसला आया है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले में एनसीटीई का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को शिक्षक बनाने के लिए टीईटी से छूट दी गई थी। वहां शिक्षामित्र काम कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में इसके विपरीत काउंटर दाखिल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संस्था अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग मानक तय नहीं कर सकती।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. प्रदेश भर में शिक्षामित्र आज स्कूलों में करेंगे तालाबंदी : एनसीटीई ने भेदभावपूर्ण तरीके से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया ; एनसीटीई पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_19.html

    ReplyDelete