logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उत्तराखण्ड के 3200 शिक्षामित्रों पर संकट : उत्तराखण्ड प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3200 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है लेकिन मामला हाईकोर्ट उत्तराखण्ड में चल रहा : यूपी की सपा सरकार ने जो गलती की है उसका खामियाजा उनको मिल गया

उत्तराखण्ड के 3200 शिक्षामित्रों पर संकट : उत्तराखण्ड प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3200 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है लेकिन मामला हाईकोर्ट उत्तराखण्ड में चल रहा : यूपी की सपा सरकार ने जो गलती की है उसका खामियाजा उनको मिल गया

इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तराखण्ड में तैनात 3200 शिक्षामित्रों पर भी संकट के बादल मंडरने लगे है। वहां के बीटीसी, बीएड और टीईटी पास अभ्यर्थीजो कईवर्ष से बिना नौकरी के परेशान है। वह लोग हाईकोर्टइलाहाबाद द्वारा पौने दो लाख शिक्षामित्रों के खिलाफआये हुए आदेश की समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें व समाचार पत्र उत्तरखण्डले गये है। इन लोगों कहना है कि उत्तराखण्ड प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3200 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है लेकिन मामला हाईकोर्ट उत्तराखण्डमें चल रहा है।ऐसे में यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की प्रतियां और आये हुए निर्णय को रखा जायेगा जिससे कि शिक्षामित्र सहायक अध्यापक न बन सके।

उत्तराखण्डके बीटीसी,बीएडऔर टीईटी पास अभ्यर्थियोंको इस बात का मलाल है कि यूपी की सपा सरकार ने जो गलती की है उसका खामियाजा उनको मिल गया है। हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को पद से हटाकर उतने पद बीटीसी, बीएड और टीईटी पास योग्यताधारी बेरोजगारों के लिए दे दिया है लेकिन उत्तराखण्डकी कांग्रेस सरकार भी वही गलती करने जा रही थी।वह भी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है लेकिन हाईकोर्ट इलाहाबाद के फैसले की प्रतियां वहां पर हम लोग प्रस्तुत करेंगे, तब तक सुप्रीम कोर्टसे भी मामले पर कोई न कोई निर्णय आ जाएगा |

     खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments