तीन से आठ तक के बच्चों का शैक्षिक ज्ञान कमजोर मिलने पर संबंधित शिक्षक को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि : निरीक्षण के दौरान यह जानकारी भी लें की शिक्षक समय पर कक्षा में पढ़ाने आते हैं या नहीं
इलाहाबाद : बेपटरी हुई शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए बीएसए राजकुमार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने बीईओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सप्ताह में क्रमानुसार हर तीसरे व चौथे दिन वह स्कूलों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन करें। यह भी जानने की कोशिश करें कि शिक्षक दैनिक डायरी अपडेट कर रहा है कि नहीं।
तीन से आठ तक के बच्चों का शैक्षिक ज्ञान कमजोर मिलने पर संबंधित शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। दोबारा निरीक्षण के दौरान बच्चों की प्रगति में सुधार नहीं दिखने पर संबंधित शिक्षक का वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा है कि शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि बच्चों की नींव न कमजोर होने पाए। निरीक्षण के दौरान बीईओ बच्चों से यह भी जानने की कोशिश करें कि उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक समय पर कक्षा में आते हैं कि नहीं। कहीं पर भी शिकायत प्राप्त होने पर प्रधानाध्यापक पर दंडात्मक कार्रवाई करें, ताकि व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। गड़बड़ी मिलने की दशा में किसी भी स्तर से समझौता न किया जाए। प्रति माह कितने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया। शैक्षिक गुणवत्ता सहित रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराएं। इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments