logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों को परीक्षा के बाद मिलेगी नई तैनाती : प्रशिक्षु शिक्षकों की इस परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी

प्रशिक्षु शिक्षकों को परीक्षा के बाद मिलेगी नई तैनाती : प्रशिक्षु शिक्षकों की इस परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी

सीतापुर : प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर तैनाती प्राप्त शिक्षकों का सैद्धांतिक प्रशिक्षण डायट एवं विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चल रहा है। इन प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। यह परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी। यह परीक्षा उजागर लाल इंटर कॉलेज, आरएमपी इंटर कॉलेज, आरआरडी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज और आनंदी देवी इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इसके बाद इन्हें प्राथमिक विद्यालयों में बतौर सहायक अध्यापक तैनाती दी जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षकों की इस परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस परीक्षा में डायट सहित विभिन्न ब्लॉकों के बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर 3,665 प्रशिक्षु शिक्षक शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सुबह दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक परीक्षा होगी।

डायट प्राचार्य केएल वर्मा ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। यह परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन होगी। प्रत्येक केंद्र पर डायट से बतौर पर्यवेक्षक एक-एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण अथवा नकल के दूसरे साधनों को नहीं ले जा सकेगा।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments