स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) की नजर : अभिभावकों की सलाह पर शिक्षकों को करानी होगी पढ़ाई
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को और सक्रिय किया जाएगा। एसएमसी शिक्षकों की कार्य प्रणाली पर नजर रखेगी। शिक्षक स्कूल कब आते हैं, कब जाते हैं और बच्चों को कितने घंटे की शिक्षा देते हैं। एसएमसी में शामिल अभिभावकों की सलाह पर शिक्षक बच्चों को शिक्षा भी देंगे। उसकी रिपोर्ट पर शिक्षकों की खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। राज्य सरकार एसएमसी को और भी सक्रिय करने जा रही है, जिससे शिक्षक व्यवस्था में सुधार हो सके।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और सरकार योजनाओं में धांधली न हो इसके लिए प्रत्येक स्कूलों की एसएमसी बनाई गई है। इसमें कुल 15 सदस्य होते हैं। इसमें स्कूलों में पढ़ने वाले 11 बच्चों के अभिभावक होते हैं और एक अभिभावक को इसका अध्यक्ष चुनाव जाता है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments