logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को स्कूली छात्रों से होंगे रूबरू : सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने का किया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को स्कूली छात्रों से होंगे रूबरू : सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने का किया फैसला

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को स्कूली छात्रों से रूबरू होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम भी बहुत कुछ पिछले साल की तर्ज पर ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि पिछले साल यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस के दिन हुआ था और इस साल उसकी पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है। 

पिछले साल प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनके सवालों के जवाब देते हुए बालिका शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया था। इस बीच, सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने का फैसला किया है। 

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments