logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अब चुनाव या आपातकालीन परिस्थितियों में ही करेंगे गैरशैक्षणिक कार्य : प्राथमिक शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को पढ़ाने में करें व्यतीत; बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अब चुनाव या आपातकालीन परिस्थितियों में ही करेंगे गैरशैक्षणिक कार्य : प्राथमिक शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को पढ़ाने में करें व्यतीत; बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी

कानपुर : प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अब चुनाव या आपातकालीन परिस्थितियों में ही गैरशैक्षणिक कार्य करेंगे। इसके अलावा अगर उन्हें किन्हीं परिस्थितियों में बाध्य किया गया तो इसकी सीधी जवाबदेही बीएसए की होगी।

शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को पढ़ाने में व्यतीत करेंगे। हर जिले में सरकार की दो मॉडल स्कूल संचालित करने की योजना है। इसके तहत स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर पढ़ाई, स्मार्ट क्लासेस, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बदलाव दिखेंगे। ड्रेस की धनराशि खाते में ट्रांसफर न होने के बारे में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ है तो इसके लिए बीएसए जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने कहा कि दूध की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से सभी डीएम को आदेश भेज दिये गये हैं। जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के हर बच्चे को शासन की ओर से एक गिलास, कटोरी और थाली दी जाएगी।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments