logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को बेहतर प्रशासन संचालन की जानकारी देने के लिए सीमैट में आयोजित प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के संकल्प के साथ पूरा : कार्यक्षेत्र में स्थिति परिवर्तन से आंकी जाए ; निदेशक संजय सिन्हा

प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को बेहतर प्रशासन संचालन की जानकारी देने के लिए सीमैट में आयोजित प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के संकल्प के साथ पूरा : कार्यक्षेत्र में स्थिति परिवर्तन से आंकी जाए ; निदेशक संजय सिन्हा

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के खंड शिक्षाधिकारियों को बेहतर प्रशासन संचालन की जानकारी देने के लिए सीमैट में आयोजित प्रशिक्षण शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के संकल्प के साथ पूरा हो गया। कार्यक्रम के अंत में सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण की सफलता, कार्यक्षेत्र में स्थिति परिवर्तन से आकी जानी चाहिए। कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग तथा उसके सभी अंगों का स्पष्ट लक्ष्य बच्चों के अधिगम में वृद्धि करना है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर खंड शिक्षाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

निदेशक ने कहा कि भविष्य में खंड शिक्षाधिकारी स्वयं अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर प्रशिक्षण के क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, यूनीसेफ, केयर इंडिया, इविवि, सीमैट के विशेषज्ञों ने जुड़ी विषय सामग्री का प्रस्तुतिकरण किया। संचालन प्रभात मिश्र ने धन्यवाद डॉ. अमित खन्ना ने किया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments