परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में टीईटी के फर्जी अंकपत्रों का मामला : बीएसए के गले की हड्डी बनेंगी फर्जी नियुक्तियां
लखनऊ | परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में टीईटी के फर्जी अंकपत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की जांच में ढिलाई बरतना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के लिए गले की हड्डी साबित हो सकता है। सभी बीएसए को शासन को यह सर्टिफिकेट देना होगा कि उन्होंने यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध टीईटी-2011 के रिजल्ट से अभ्यर्थियों के टीईटी अंकपत्रों के मिलान के बाद ही उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया है।
फर्जी नियुक्तियां किए जाने का मामला उजागर होने पर बीएसए के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज होगी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जी अंकपत्रों के आधार पर नियुक्तियां होने के मामले की समीक्षा के लिए शासन ने 10 अगस्त को सभी बीएसए और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को लखनऊ तलब किया है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments