logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कोटे से प्रमोशन वालों का डिमोशन शुरू : 5 सितंबर तक सभी विभागों को पदावनति की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश |

कोटे से प्रमोशन वालों का डिमोशन शुरू : 5 सितंबर तक सभी विभागों को पदावनति की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश 

बुधवार को हाईकोर्ट द्वारा रोक हटा लिए जाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया। सरकार के इस फैसले से करीब 20 हजार अधिकारी, कर्मचारी डिमोट हो जाएंगे। इसका असर सिंचाई विभाग के अलावा पदोन्नति में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता के आधार पर प्रमोट हुए अन्य विभागों के अफसरों व कर्मचारियों पर भी पड़ेगा। अगर फैसला 1997 से लागू होता तो संख्या डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच सकती थी, लेकिन बहुत से लोग रिटायर हो गए और 2007 से प्रमोशन नहीं हुए। जो भी अफसर या कर्मचारी डिमोट होगा, उनके वेतन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ये सिर्फ मौजूदा पदों से इधर-उधर होंगे। मुख्य सचिव आलोक रंजन पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं।


कोटे से प्रमोशन वालों का डिमोशन शुरू : 5 सितंबर तक सभी विभागों को पदावनति की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश |

         खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments