logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के भी बनेंगे आधार कार्ड : बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे और 31 अगस्त तक बच्चों के आधार कार्ड बना दिए जाएं

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के भी बनेंगे आधार कार्ड :  बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे और 31 अगस्त तक बच्चों के आधार कार्ड बना दिए जाएं

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के बच्चों का भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे और 31 अगस्त तक बच्चों के आधार कार्ड बना दिए जाएंगे। इसके बाद भी बच्चों का आधार पर कार्ड नहीं बनता है तो संबंधित जिले के बीएसए की सीधी जवाबदेही तय की जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं।

केंद्र सरकार योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ रही है। छात्रवृत्ति हो या अन्य योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया था। इसके लिए अप्रैल, मई व जून का समय दिया था। इसके बाद भी अधिकतर जिलों में बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में अनिवार्य रूप से आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएं। बीएसए कार्य योजना तैयार करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को सूचित करें। आधार कार्ड बनाने का काम इसी माह 31 अगस्त तक हो जाना चाहिए।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments