logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी अंक पत्र में फर्जीवाड़ा, रिपोर्ट दर्ज : नियुक्ति के समय दिए गए अंक पत्र और वेबसाइट पर अंकों में मिली भिन्नता, 3 नामजद

टीईटी अंक पत्र में फर्जीवाड़ा, रिपोर्ट दर्ज : नियुक्ति के समय दिए गए अंक पत्र और वेबसाइट पर अंकों में मिली भिन्नता, 3 नामजद

हरदोई : परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का एक और खुलासा हुआ है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंक पत्र में फर्जीवाड़े की पुष्टि पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की ओर से शहर कोतवाली में तीन आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों प्रशिक्षु संडीला विकास खंड में प्रशिक्षण ले रहे थे और पकड़े जाने के भय से ही प्रशिक्षण छोड़कर चले गए थे। परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिले में फर्जी अंक पत्र के सहारे नियुक्त पाने के हुए खुलासे में संडीला विकास खंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के प्रशिक्षु शिक्षक दोषी पाए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुख्यालय रमेश चंद्रा ने बताया कि संडीला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुन्नूखेड़ा में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में तैनाती पाने वाली फिरोजाबाद जिले के ढोलपुर निवासी कुमारी शैलेश की ओर नियुक्ति के समय लगाए गए अंक पत्र में 113 अंक दर्ज हैं, जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 87 अंक प्रदर्शित हो रहे हैं। पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में तैनाती पाने वाले मैनपुरी जिले के नवलपुर निवासी भारत सिंह की ओर से गाए गए अंक पत्र में 118 अंक दर्ज हैं, जबकि वेबसाइट पर 95 अंक दर्ज है। इसी प्रकार संडीला विकास खंड के ही प्राथमिक विद्यालय के रसूलपुर में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में तैनाती पाने वाले मथुरा जिले के मनोज कुमार की ओर से लगाए गए अंक पत्र में 116 अंक दर्ज हैं, जबकि वेबसाइट पर 85 अंक प्रदर्शित हो रहे हैं। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments