logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2014-15 शिक्षक बनने को एक सीट पर 11 दावेदार : प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का जादू सिर चढ़कर बोल रहा

बीटीसी 2014-15 शिक्षक बनने को एक सीट पर 11 दावेदार : प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का जादू सिर चढ़कर बोल रहा

इलाहाबाद-प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। शायद यही वजह है कि युवा शिक्षक बनने के लिए ताबड़तोड़ आवेदन कर रहे हैं। बीटीसी 2014-15 का प्रशिक्षण पाने लिए तय समय सीमा में इतने आवेदन हुए हैं कि आंकड़ा एक सीट पर ग्यारह दावेदार का हो गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2014-15 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसमें तय समयावधि में युवाओं ने बढ़-चढ़कर दावेदारी की है। सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय का दावा है कि करीब छह लाख आवेदन आए हैं जबकि प्रदेशभर में बीटीसी प्रशिक्षण की सीटें पचास हजार से अधिक हैं। इसमें 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में 50 से 200 तक, 709 निजी कालेजों में 50-50, 80 अल्पसंख्यक बीटीसी कालेजों में भी 50-50 सीटें हैं। साथ ही 181 बीटीसी कालेजों के संबद्धता का प्रस्ताव शासन में लंबित हैं उस पर भी मुहर लगना लगभग तय है। ऐसे में इन कालेजों में भी 50-50 सीटें ही होंगी। इन कालेजों की कुल संख्या 50 हजार से अधिक पहुंचती है। कम सीटें और बड़ी तादात में युवाओं के आवेदन होने पर यह तय है कि चयन का आधार मेरिट ही बनेगी। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जो आवेदन मिले हैं उन्हें ऑनलाइन दुरुस्त किया जा रहा है। मसलन, यदि आवेदकों के नाम, जन्मतिथि या फिर पता आदि की कोई भी गड़बड़ी है तो वह 24 अगस्त तक ठीक की जाएगी। इसके बाद प्रदेशभर के सभी 75 जिलों के दावेदारों की लिस्ट अवरोही क्रम में बनाकर एनआइसी को सौंप दी जाएगी।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments